सोनीपत: पिस्तौल की नोक पर कपड़ा लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना कुंडली की पुलिस टीम ने कपड़े से भरी

गाड़ी को लूटने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी,

आसिफ, हापुड़, उत्तर प्रदेश का निवासी है।

इस मामले में एसआई उदय ने बताया गया कि 19 अक्टूबर 2023 को केदारनाथ निवासी

सिरसपुर, दिल्ली ने थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर

2023 को वह प्रताप इंडस्ट्रीज, मोहड़ा, अंबाला से चार टन जीन्स का कपड़ा लेकर दिल्ली

जा रहे थे। जब वह सिंधु बॉर्डर के पास पहुंचे, तो एक सफेद वैन ने उनकी गाड़ी को रोका।

वैन से छह लोग उतरे और टैक्स अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे कागजात मांगे। इसके

बाद उन्होंने केदारनाथ के साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर उन्हें वैन में बांध दिया।

चार लोगों ने जीन्स से भरी गाड़ी हड़प ली और उन्हें सुबह फरीदाबाद के टोल के नीचे फेंक

दिया।

इस घटना की जांच के दौरान उप निरीक्षक उदय की टीम ने

पहले ही पांच आरोपियों, आज़ाद, सलमान, नईम, खालिक और रिहान को गिरफ्तार कर लिया था।

अब रविवार काे आसिफ की गिरफ्तारी के बाद, उसे अदालत में रविवार को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड

पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना