सोनीपत: 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 


न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड

सोनीपत, 18 जून (हि.स.)। खरखौदा की पुलिस टीम ने 50 लाख की फिरौती मांगने की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव रामपुर निवासी अमरजीत उर्फ तोता है। आईएमटी खरखोदा में नीलगिरी कंपनी के मालिक मुकेश गोयल ने थाना खरखौदा में मंगलवार को शिकायत दी कि 9 जून को जब रात को उसका गार्ड डयूटी पर था, तो अमरजीत उर्फ तोता एक साथी के साथ आया और गार्ड को गाली गलौच करते हुए कहा कि अपने सेठ को बोलना 50 लाख रुपये दे देगा नहीं तो अंजाम बुरा होगा। उसने उस बात को इगनोर कर दिया लेकिन 16 जून की रात को फिर अमरजीत अपने दो साथियों के साथ आया और तोड़ फोड़ कर वही 50 लाख की बात दोहराई।

क्राइम यूनिट खरखौदा की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नवदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल आरोपी अमरजीत उर्फ तोता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन