जींद: लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली महिला वैद्य के खिलाफ केस
जींद, 21 नवंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने बिना डिग्री तथा डिप्लोमा के लोगों के साथ इलाज के नाम पर स्वास्थ्य से खिलवाड़़ करने वाली महिला वैद्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीएम फ्लाइंग के साथ शहर की चंद्रकालोनी में छापेमारी की थी। वहां पर नीरू बंसल बिना डिप्लोमा तथा डिग्री के औषधालय चला कर लोगों का इलाज कर रही थी। उसके पास काफी देशी तथा अंगे्रजी दवाइयां बरामद हुई। इलाज के नाम पर नीरू लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़़ कर रही थी। शहर थाना पुलिस ने डिप्टी सीएमओ डा. पाले राम की शिकायत पर नीरू बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव