हिसार: भाटला गांव में पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव,प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
गांव की ही लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग, लड़की को लैटर सौंपने पर परिजनों ने की थी पिटाई
मृतक का ताऊ बोला-युवती के परिजनों ने दी थी हत्या करने की धमकी
हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। हांसी के बरवाला रोड स्थित भाटला गांव में 19 वर्षीय युवक सचिन का शव प्लाट में पेड़ पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है मृतक युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
सैर करने आए लोगों ने शनिवार सुबह जब युवक के शव को पेड़ से लटकते देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भाटला पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पेड़ से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के ताऊ राजेंद्र के बयान पर सज्जन, राजबीर, महावीर, रोहताश, दिलबाग, बजरंग, साहिल, दीपक व अनिल के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस की दी शिकायत में मृतक सचिन के ताऊ राजेंद्र ने कहा है सचिन का गांव की ही एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था और करीब 15 दिन पहले उसके द्वारा युवती को चिट्ठी लिखे जाने को लेकर युवती के परिजनों द्वारा सचिन की पिटाई की गई थी। ताऊ राजेंद्र ने बताया कि लड़की को चिट्ठी लिखे जाने की बात सामने आने पर वह अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर लड़की के परिजनों के पास गए थे और उसने लड़की के परिजनों से माफी मांगी थी लेकिन वे माफी मांगने पर नहीं माने और लड़की के परिजनों ने धमकी दी थी कि हम तुम्हारे लड़के की हत्या कर हमारी लड़की के साथ बदतमीजी करने का बदला लेंगे।
शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद मृतक सचिन के परिजनों, रिश्तेदारों तथा महिलाओं ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर नागरिक अस्पताल के सामने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए रोड जाम करने का प्रयास किया। नागरिक अस्पताल के बाहर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी व सतर्कता ने रोड जाम करने का प्रयास कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। तथा सचिन के शव को गांव के मौजिज लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा मौके से गांव भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव