जींद : टैंकर तथा ट्रक के बीच हुई भिडंत में चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल
जींद, 18 मई (हि.स.)। नेशनल हाईवे 152डी पर जुलाना के निकट शनिवार को टैंकर तथा ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें चालक की मौत हो गई। क्लीनर घायल हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने घायल क्लीनर की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जुलाना के निकट नेशनल हाइवे 152डी पर टैंकर चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया। जिसमें ट्रक चालक हीरा नगर हिमाचल प्रदेश निवासी कुलवत तथा उसका ताऊ का बेटा क्लीनर अमरीक सिंह गभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। कुलवंत की गंभीर हालात देख उसे पीजाआई रोहतक ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान कुलवंत की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। घायल क्लीनर अमरीक सिंह ने पुलिस को बताया कि वे ट्रक में मुंबई से सामान लोड कर बद्दी हिमाचल के लिए रवाना हुए थे।
जुलाना के निकट नेशनल हाइवे पर उनके आगे चल रहे तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते उनका ट्रक आगे चल रहे टंैकर के पीछे जा टकराया। जिसमें ट्रक चालक उसके चचेरे भाई कुलवंत की मौत हो गई। जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफ कर दिया गया। घायल ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव