जींद : बस व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में युवक की मौत

 


जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। डूमरखां गांव के नजदीक जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक प्राइवेट बस व मोटरसाइिकल के बीच भिडंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक बस के नीचे घुस गई और बस बाइक को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस जींद से चल कर नरवाना की ओर आ रही थी। जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर डूमरखां गांव के नजदीक कैंची 220 केवी बिजलीघर के मोड़ के पास एक बाइक जब हाइवे पर मुडऩे लगी तो बस और बाइक की टक्कर हो गई और इस दुर्घटना में बाइक बस के नीचे घुस गई। बस बाइक को दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार काब्रछा गांव निवासी अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रवि को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा