फरीदाबाद : ट्रेन से कटे युवक की हुई शिनाख्त
फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ में रविवार काे फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आए युवक की शिनाख्त हाे गई।
बुधवार को मृतक की पत्नी अनु ने बताया कि उसकी शादी रोशन के साथ 2017 में हुई थी, उनकी तीन बेटियां हैं। वह कोलकाता में अपनी मौसी के घर पर गई हुई थी। रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे उसके पति रोशन ने फोन करके कहा था कि मैं तुम्हें लेने के लिए आ रहा हूं, तुम तैयार रहना। उन्हें रात को 10:40 पर ट्रेन पकडऩी थी, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इसके बाद रोशन का फोन स्विच ऑफ आने लगा था। तब उसने फरीदाबाद में अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी और वह भी ट्रेन पकडक़र रोशन को खोजते हुए फरीदाबाद आ गई। इसके बाद वह राेशन काे खाेजते बीके अस्पताल पहुंची और वहां पाेस्टमार्टम हाउस में रखे शव की शिनाख्त की।
उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ में बीते रविवार की रात लगभग 10 बजे ट्रेन हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त न हाे पाने पर शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल के पाेस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर