हिसार:सहायक सिद्ध होगा एक्ट एंड स्टेचूट्स नवीनतम संशोधित संस्करण: कुलपति वर्मा

 


हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कहा है कि लुवास का एक्ट एंड स्टेचूट्स नवीनतम संशोधित संस्करण विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा।

डॉ. विनोद कुमार वर्मा शनिवार को कुलपति सचिवालय में शैक्षणिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभिन्न एजेंडों के साथ-साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय के एक्ट एंड स्टेचूट्स के नवीनतम संशोधित संस्करण का अनावरण भी किया। इस स्टेचूट्स को फिर से पूर्ण रूप से तैयार करने में सेवानिवृत उप नियंत्रक डीएस गुप्ता, सेवानिवृत प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी राय सिंह, लिपिक राकेश सैनी के विशेष योगदान पर सराहना करते हुए हुए कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका व कुलसचिव कार्यालय के स्टाफ की भी प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव