जींद : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले किसान नेता हिरासत में

 


जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। जींद के एकलव्य स्टेडियम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करने आ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले किसान नेता डाॅ.दलबीर बीबीपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाना में बैठा कर रखा गया है। सुबह साढ़े छह बजे के करीब डॉ.दलबीर बीबीपुर को उठाया गया था। डाॅ.दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है।

सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गतौली से भी एक किसान के हिरासत में लिए जाने की चर्चा है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि डा. दलबीर बीबीपुर ने इससे पहले यूट्यूब पर सीएम मनोहर लाल के बारे में अपशब्द बोले थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद कोर्ट में डा. दलबीर बीबीपुर के केस की पैरवी की थी। यहां उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पैरवी की गई।

डा. दलबीर बीबीपुर के वायरल वीडियो में पुलिस ने राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया था। वहीं इससे पहले दलबीर बीबीपुर पर 22 फरवरी 2017 को जाट आरक्षण के दौरान गांव ईक्कस धरने पर भड़काऊ भाषण देने तथा पीएम को अपशब्द बोलने का मामला दर्ज है। पुलिस ने सीएम मनोहरलाल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र