यमुनानगर: गठबंधन की सरकार में अभय चौटाला होंगे मुख्यमंत्री:मायावती

 


-दूसरा डिप्टी सीएम भी अन्य पिछड़ा या अपर क्लास का होगा

-दोनों गठबंधन के सदस्यों से की गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील

यमुनानगर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों कुमारी मायावती ने यमुनानगर के छछरौली में जगाधरी से बीएसपी इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी दर्शन लाल खेड़ा और यमुनानगर से इनेलो बसपा के प्रत्याशी दिलबाग सिंह के समर्थन में जनसभा कर वोट की अपील की। मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकार बनने पर हरियाणा का मुख्यमंत्री अभय सिंह चौटाला होंगे।

उन्हें मेरे साथ-साथ ओमप्रकाश चौटाला और स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी का दलित वर्ग से होगा। जबकि दूसरा उप मुख्यमंत्री भी बीएसपी का ही अन्य पिछड़ा वर्ग या अपर क्लास का होगा। दोनों डिप्टी सीएम कौन होंगे इसका फैसला चुनाव परिणाम के बाद होगा ।

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ने जातीय जनगणना के कार्य को लंबे समय से लटका रखा है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि तुरंत जातीय जनगणना शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए वर्षों हो गए और देश का संविधान लागू हुए भी वर्षों बीत गए। इन वर्षों में केंद्र में और हरियाणा में विभिन्न दलों की सरकारें रही, लेकिन हरियाणा में दलित, मुस्लिम, आदिवासियों का शोषण लगातार हो रहा है। इस समाज का भला नहीं किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग