प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: गुप्ता

 




झज्जर, 21 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कर प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनाएगी।

आआपा के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता बहादुरगढ़ की छोटूराम धर्मशाला में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह तंग आ चुकी है। न तो लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और न ही अस्पतालों में इलाज और व स्कूलों में पढ़ने के लिए शिक्षा मिल रही है। अस्पताल जर्जर हालत में हैं तो स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। राज्य में बेरोजगारी चरम पर है।

राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहे हैं। अस्पतालों की हालत जर्जर है। जहां अस्पताल ठीक है वहां न तो डॉक्टर पूरी संख्या में हैं और न ही लोगों को दवाएं मिल रही हैं। 93 में से 58 जन औषधि केंद्र बंद हो चुके हैं। लगातार नर्स और डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने को मजबूर हैं। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में स्वास्थ्य का बजट 4 गुणा किया है। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में मुफ्त दवाएं मिल रही हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे आंदोलन के बाद 3 काले कृषि कानून वापिस लिए, लेकिन एमएसपी गारंटी अब तक नहीं दी है। वादे के साथ गारंटी भी झूठी साबित हुई है। इस मौके पर पार्टी की प्रदेश यूथ विंग के उपाध्यक्ष नवीन जून, अश्विनी दुल्हेड़ा, कुलदीप छिकारा, नवीन दलाल व गीता डेरोलिया समेत कई नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/सुनील