रोहतक: प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए सडक़ों पर उतरी आम आदमी पार्टी
आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता बोले, प्रदेश के युवा रोजगार न मिलने से अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर, सरकार को नहीं कोई चिंता
रोहतक, 9 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल पूछा कि दो लाख सरकारी पद क्यो खाली पड़े हैं, जबकि युवा प्रदेश में रोजगार न मिलने से अवैध तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर विदेश को पलायन करने पर मजबूर है। शुक्रवार को आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता डॉ. अम्बेडकर चौक पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा रोजगार की तलाश के लिए दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है, लेकिन सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार दस हजार पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर उस युद्धग्रस्त क्षेत्र में भेज रही है जहां से सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं। सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ जातपात व धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं का सरकार शोषण कर रही है, जबकि प्रदेश में दो लाख रिक्त पद खाली पड़े है, लेकिन स्थाई भर्तियां नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं का पूरी तरह से भाजपा से मोह भंग हो चुका है और आगामी चुनाव में वोट की चोट से प्रदेश का हर वर्ग सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा। इस अवसर पर आप पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जगबीर हुड्डा, जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह हुड्डा, इंजीनियर नवीन सांपल, राजवीर हुड्डा, नरेश बांगडी, विकास नेहरा, सोनू हनुमान, शिव मोहन गुप्ता, कविता शर्मा, भूषण वधवा, राजेश बांगडी, प्रवेश सहगल, महेश शर्मा, रविन्द्र जाखड, सूरजपाल, सजंय अहलूवालिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संजीव