यमुनानगर: आम आदमी पार्टी ने गांव व वार्ड स्तर पर संगठन का किया विस्तार
यमुनानगर, 1 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी हरियाणा द्वारा प्रदेश में गांव व वार्ड स्तर पर अपने पार्टी के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र वितरण व पार्टी ग्राम सचिव,वार्ड सचिव व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में शुक्रवार को विधानसभा जगाधरी के लगभग दर्जनों गांव में यह सम्मान समारोह किए गए। जिनमें मुख्य रूप से आआपा के लोकसभा अंबाला अध्यक्ष आदर्श पाल सिहं व पार्टी द्वारा लगाए गए जगाधरी विधानसभा के चारों ब्लॉकों के प्रभारियों द्वारा ब्लॉक 1 में गगनदीप सिंह जिला अध्यक्ष, ब्लॉक 2 में राहुल भान जिला सचिव, ब्लॉक 3 में आदित्य गोयल जिला युवा सचिव,शहरी ब्लॉक नंबर 4 में लक्ष्मण विनायक उपाध्यक्ष लोकसभा द्वारा ग्राम सचिव,वार्ड सचिव द्वारा सम्मान समारोह किया जा रहा है। पिछले दो दिन से पार्टी के प्रभारीयों द्वारा गांव तेलीपुरा,माधुवाला,चाहडों,इब्राहिमपुर,ताहरपुर,दमोपुरा,जयरामपुर,मण्डौली,सलेमपुर बांगर, वार्ड-7 आदि गांव में कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र वितरण व सम्मान किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा ईमानदारी व देश हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर आदर्श पाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पार्टी द्वारा परिवार जोड़ो अभियान चलाया गया था। जिसमें गांव से 25 से 50 लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा गया था उनको आज पहचान पत्र दिए जा रहे हैं व सभी का सम्मान किया जा रहा है। देश की पहली एक ऐसी पार्टी है जो अपने हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता के घर तक पहुंचने का कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव