यमुनानगर: आआपा का जन्म भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हुआ:आदर्शपाल

 




















यमुनानगर, 2 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जगाधरी में निगम वार्ड नंबर एक की गौरीशंकर कॉलोनी से शुभम धीमान के साथ दर्जनों साथियों ने आआपा में शामिल होने की घोषणा की।

आदर्श पाल सिंह ने सभी को पटका-टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल सभी साथियों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि आआपा का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में ईमानदार सरकार बनाने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में कट्टर ईमानदारी के साथ सरकार चलाई जा रही है। दोनों जगह के लोगों को बिजली,शिक्षा,पानी,स्वास्थ अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को आआपा की सरकारों द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा की जनता भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आआपा की सरकार बनाकर सभी मूलभूत बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी आदि सुविधाएं व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है। आआपा द्वारा गारंटी दी जाती है कि सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के लोगों को भी हर तरह से राहत प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आआपा द्वारा गांवों व वार्डों में आईडी-कार्ड वितरण व सम्मान समारोह किए जा रहे है। जिसमें लोगों का भारी उत्साह पार्टी की तरफ आकर्षित कर रहा है। लोग भारी संख्या में हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और 2024 में आआपा की हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर अध्यक्ष गगनदीप सिंह,जिला सचिव राहुल भान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन