फतेहाबाद: आगम यात्रा के साथ उत्तराध्ययन सूत्र वांचना शुरू : साध्वी वृष्टि
जैन समाज द्वारा निकाली गई आगम यात्रा, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब से पहुंचे गुरूभक्त
फतेहाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आज से 2550 वर्ष पूर्व 16 पहर, 48 घंटों तक लगातार जिन आगमों को भगवान ने फरमाया, उन आगमों में से एक है श्री उत्तराध्ययन जी सूत्र, उससे पूर्व प्रभु ने विपाक जी सूत्र के सुखविपाक एवं दुख विपाक के अध्ययन फरमाए। उसके पश्चात श्री उत्तराध्ययन जी सूत्र के 36 अध्ययन फरमाकर 37वाँ अध्ययन माता मरूदेवा का फरमाते फरमाते निर्माण धर्म को प्राप्त हुए। यह बात वृष्टि जी महाराज ने जैन सभा फतेहाबाद में कही।
आगम यात्रा साध्वी जी के मंगलपाठ के बाद प्रारम्भ की गई। जैन सभा ठाकर बस्ती से होते हुए मॉडल टाउन, जीटी रोड, शिवालय मार्केट, अनाज मंडी, फवारा चौक, लाल बत्ती चौक होते हुए थाना रोड, धर्मशाला रोड होते हुए पूरे शहर में धर्म का प्रचार करते हुए जैन सभा में पूर्ण हुई। फतेहाबाद के प्रत्येक सदस्य आज के कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया। आज के इस आगम यात्रा के कार्यक्रम में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से आकर बहुत से गुरुभक्तों ने अपनी भक्ति का परिचय दिया। वृष्टि जी महाराज ने कहा कि 2550 वर्ष पहले भगवान ने जो विचार जो वाणी बोली थी, आज वो वाणी हमारे हाथों में हमारे सिर पर है, हमारी जुबां पर है और गहराई में उतरोगे तो वो वाणी हमारी रोम-रोम में है।
उन्होंने कहा कि जितने श्रद्धा भाव से आप यहां आए है, ये आपका सौभाग्य है। अपने सौभाग्य की सराहना करते हुए सोचो कि संसार की सारी दौलत एक तरफ और महावीर की वाणी की दौलत एक तरफ। आपकी दौलत आपको बडे-बड़े शोरूम में प्रवेश करवाती है, बड़े-बड़े लोगों के बीच बैठाती है परंतु महावीर वाणी रूपी दौलत आपको सिद्धालय में प्रवेश करवाकर सिद्धों की श्रेणी में बैठाती है। इसके प्रति श्रद्धा बढ़े तभी तो उत्तराध्ययन जी सूत्र की वाणी सुनाई जाती है। इस अवसर पर एसएस जैन सभा के प्रधान संजीव जैन, सतीश जैन, मनोज जैन, रविन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, प्रवीन बुढलाडिया, विनोद मित्तल, एसएस जैन सभा श्याम नगर प्रधान सुरेन्द्र मित्तल, गुरूसेवक परिवार वेस्ट जोन के अध्यक्ष मुकेश प्रजापति के अलावाा महिला मंडल की अनेक सदस्य मौजूद रही। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव