कैथल: इंग्लैंड में रह रहे भाई को जेल भेजने की धमकी देकर युवक से 1.65 लाख की ठगी

 


-5 जून को आया था फोन

कैथल, 29 जून (हि.स. )। जिले में एक युवक से इंग्लैंड में रह रहे उसके भाई को भारत वापस और जेल भेजने का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शनिवार को कैथल शहर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बिशनगढ़ काॅलोनी निवासी राहुल ने बताया कि उसका भाई नरेंद्र पिछले करीब डेढ़ साल से इंग्लैंड में रह रहा है। पांच जून को शाम करीब 5 बजे एक आरोपी का फोन आया। उसने कहा कि आपका भाई इंग्लैंड में फंसा है। यदि आप हमारे पास पैसे नहीं भेजेंगे, तो इसको यहां से भारत वापस भेज दिया जाएगा या फिर जेल में जाना पड़ेगा। जिसको लेकर आरोपी ने उसके साथ उसके भाई के लिए 2.45 लाख रुपए में बातचीत की। कहा कि यदि आप उक्त राशि हमारे खाता नंबर में भेज देंगे, तो हम आपके भाई को भारत वापस आने से रुकवा देंगे ओर उसको जेल में भी नहीं जाने देंगे। उसके बाद उसने कहा कि वह गरीब है और उसके पास अभी इतने पैसे नहीं है, कि वे तुरंत दे देंगे। इस दौरान उससे 1.65 लाख रुपए ठग लिए। शहर थाने के जांच अधिकारी सनेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य सिंह मुंडारी, एमडी दानिश और अजय ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव