कैथल : पिहोवा में बदमाशाें ने युवक की हत्याकर की लूटपाट

 


कैथल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पिहोवा हल्के में स्थित संधू फार्म पर सोमवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बदमाशों ने

घर में माैजूद महिला काे बंधक बनाकर घर से गहने और नकदी लूट ली और फरार हो गए। घटना की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिहोवा हल्के में गांव मोरथली में स्थित संधू फार्म पर मस्तान सिंह अपनी पत्नी के साथ रहता था। 35 वर्षीय मस्तान करीब 25 साल से जर्मनी में रह रहा था और अपने पिता की बीमारी के चलते 27 सितंबर को वापस आया था। मस्तान के बीमार पिता चंडीगढ़ में भर्ती हैं। सोमवार की रात

लगभग 12 बजे बदमाश घर की दीवार फांद कर अंदर घुस गए। बदमाशों ने मस्तान की बीबी को बंधक बना लिया और मस्तान को चाकू से गोद

दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। चाेर अपने साथ घर में एक संदूक में रखे पांच हजार यूराे व एक सोने की चैन आदि सामान लूट कर फरार हाे गए। चाेर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। उसके बाद मस्तान की पत्नी ने इसकी सूचना चाचा को दी। उसके चाचा मौके पर पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी।

मस्तान के चाचा ने बताया कि 8 से 10 लुटेरे उनके घर में घुसे थे। उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है। पिहोवा थाना सदर प्रभारी ने बताया कि उन्हें रात 1 बजे वारदात की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज