पलवल में प्लॉट पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर युवक पर हमला

 

पलवल, 4 नवंबर (हि.स.)। पलवल जिले के गांव छायसां में मंगलवार काे प्लॉट पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल को इलाज के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छायसां निवासी कामिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में उसकी, कालू और नौगान की एक शामलात प्लॉट है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने अपने हिस्से से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन आरोपी पंचायत के फैसले को मानने से इनकार करते रहे। यहां तक कि पटवारी से नापतोल और निशानदेही कराने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया।

कामिन का कहना है कि जब उसने आरोपियों से प्लॉट पर बनाई गई दीवार हटाने को कहा, तो उन्होंने उसे धमकाते हुए जान से मारने की चेतावनी दी। कुछ दिन बाद वह अपनी मां से फोन पर बात करते हुए जनाचौली गांव जाने वाले रास्ते पर जा रहा था, तभी सरफुद्दीन, नसीम, मुसर्रफ, वसीम, कालू और नौमान लाठी-डंडे और सरिया लेकर वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया।

हमले की आवाज सुनकर कामिन के दादा आस मौहम्मद और सालिम मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और मौके से फरार हो गए। घायल कामिन को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग