कैथल: फर्जी हस्ताक्षर कर छोटे भाई की पत्नी के खाते से साढ़े 7 लाख रुपए निकाले
आरोपी को अदालत ने एक केस में सुन रखी है 5 साल की सजा
कैथल,11 जून (हि.स.)। एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कर उसके खाते से साढ़े 7 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपी को अदालत ने किसी केस में 5 साल की सजा सुना रखी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सेक्टर 19 पार्ट 2 निवासी रामरति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका इंडियन बैंक में खाता है। उसके घर का सारा लेन देन उसका जेठ रमेश कुमार करता था। उसके पास उसकी बैंक की पासबुक थी। उसने फर्जी हस्ताक्षर करके या किसी से करवा कर बैंक मैनेजर की मिली भगत से उसके खाते सेसाढ़े 7 लाख रुपए निकाल लिए। बैंक में जाकर फुटेज चेक की जा सकती है। रमेश कुमार को अदालत ने पहले भी किसी केस में 5 साल की सजा सुना रखी है। जिसकी उसने हाईकोर्ट में अपील कर रखी है। इसके बावजूद भी रमेश ने मिली भगत करके अपना पासपोर्ट बनवा रखा है। रवि राजराणा व रणदीप राज राणा भी उसका साथ दे रहे हैं और इस साजिश में शामिलहै। उन्होंने उसके व बच्चों के साथ मारपीट भी की थी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव