कैथल: शॉर्ट सर्किट से बिनौला मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान

 


कैथल, 13 अप्रैल (हि.स.)। जींद रोड़ स्थित मलिकपुरिया एंड सन्स खल व बिनौला मिल में शनिवार को आग लग गई। आग लगने से बिजली की 5 मशीनें, अन्य उपकरण व बिनौला का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मलिकपुरिया एंड सन्स के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास सुबह करीब साढ़े 10 बजे से उनके मुशी प्रदीप का फोन आया कि बाबू जी मिल में आग लग गई है। उन्होंने सबसे पहले से मिल में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला ताकि कोई जानी नुकसान न हो। इसके तुरंत बाद फायर बिग्रेड विभाग में आग बुझाने के लिए फोन किया गया। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां पहुंची। सबसे पहले बिजली की मुख्य लाइनें काटी गई। इसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। मालिक संजीव कुमार ने बताया कि इस आग के कारण उनका करीब 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इन नुकसान में बिजली की मोटर, बेल्ट, बिनौली व बारदाना आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव