यमुनानगर: दिदहाडे स्कूली छात्रा का हुआ अपहरण, पिता पर हुआ जानलेवा हमला

 














-प्रथम दृष्टया में मामला लव जेहाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

-दो युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया हिरासत में

-पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी

यमुनानगर, 7 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर के प्रेम नगर इलाके में थापर ग्राउंड के नजदीक गुरुवार दोपहर बाद सैलून पर से 11वीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा (17) का स्कर्पियों में कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। मौके पर पहुंचे छात्रा के माता पिता पर बदमाशों ने तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। जिसके चलते छात्रा के पिता को चोटें आईं। स्कार्पियो चालक युवक मौके से छात्रा को लेकर फरार हो गया। प्रथम दृश्यता में मामला लव जेहाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

स्कूली छात्रा के पिता राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह स्कूल से सूचना मिली थी कि उनकी बेटी स्कूल नहीं आई है। हम उसकी तलाश कर रहे थे। जब दोपहर बाद थापर ग्राउंड के पास एक सैलून पर खड़ी सफेद स्कार्पियो में देखा तो उनकी बेटी अली नाम के लड़के के साथ बैठी थी। हमारे पूछने पर सैलून के अंदर बैठे लड़कों ने तलवार और डंडों से हम पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते उनके हाथ पर काफी चोटे आई। स्कार्पियो चालक अली छात्रा को गाड़ी में भगाकर मौके से फरार हो गया।

शहर थाना यमुनानगर पुलिस के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सैलून से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए लिया गया है और सैलून में से एक तलवार और डंडा बरामद किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे में स्कार्पियो की पहचान के लिए फुटेज को खंगालने में लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार /अवतार/संजीव