जींद: शादी में गया था परिवार, चोराें ने सेंधमारी कर चुराए गहने व नकदी
जींद, 30 नवंबर (हि.स.)। शहर की शीतलपुरी कॉलोनी में एक परिवार शादी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे और अंदर कमरों के ताले तोड़ 3 लाख 71 हजार रुपये की नगदी, सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने गुरुवार को मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में शीतलपुरी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह उसके परिवार के सदस्य शादी में गए हुए थे और वह अपने ऑफिस के काम से बाहर गया हुआ था। रात को चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा। उसके बाद घर के अंदर दो कमरों का ताला तोडऩे के बाद अलमारी, शूटकेश आदि का ताला तोड़ते हुए घर में रखी 3 लाख 71 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी, बालियों का सेट, सोने के झुमके, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। चोरी की घटना में उसे करीब पांच लाख रुपये से ज्यादा का कैश और गहने चोरी हुए हैं। जब परिवार के लोग शादी के बाद वापस लौटे तो ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
सुशील के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिख रहा है, जो एक घंटे बाद वापस जाता दिखाई दे रहा है। वह संदेह के घेरे में हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। वहीं व्यापार मंडल ने एसपी सुमित कुमार से पुलिस गश्त बढाने की मांग की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव