पलवल में नाबालिग लड़की का अपहरण, मुकदमा दर्ज

 

पलवल, 09 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अपनी नानी के घर आई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप गांव के ही एक मुस्लिम परिवार पर लगा है। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी कुछ दिन पहले चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी नानी के घर आई हुई थी। आरोप है कि 5 जनवरी को गांव निवासी अब्दुल्ला, उसका भाई गुलफान, मां सबाना और पिता इलियास वहां पहुंचे और नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।

पीड़ित पिता का आरोप है कि अब्दुल्ला पहले भी उसकी नाबालिग बेटी को अपहरण करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उस समय परिवार को जानकारी मिल जाने पर वह सफल नहीं हो पाया था। इस बार आरोपी अपने परिजनों की मदद से नाबालिग को आभूषणों सहित अपने साथ ले गए।

चांदहट थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम नाबालिग और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग