यमुनानगर: लूट को लेकर बदमाशों ने की व्यक्ति की हत्या
-- घर पर अकेला रहता था आटो चालक छोटू
यमुनानगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। थाना सदर जगाधरी के अंतर्गत गांव खारवन में गुरुवार रात को लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने घर के आंगन में सो रहे व्यक्ति को सिर पर चोट मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया। मृतक की पहचान ऑटो चालक कृष्णा (65) उर्फ छोटू के रूप में हुई। शुक्रवार को पुलिस जांच में जुटी रही।
पुलिस सदर थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि बीती रात छोटू गांव में ही अलग रह रहे भाई के घर से रात 11 बजे के करीब आकर अपने घर के आंगन में सोया था। उसकी अज्ञात बदमाशों ने सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। उसके घर से सामान की भी लूट हुई है। उसकी पत्नी की 2012 में मृत्यु हो गई थी। इसके घर पर पहले भी तीन-चार बार चोरी हो चुकी है और वह अकेला रहता था और स्कूल के बच्चों को ऑटो में लेकर जाता था।
आज सुबह उसका भाई जब इसके घर पर आया तो इस घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी की शवगृह में भिजवा दिया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव