यमुनानगर: महिला ने ससुराल में खाया जहरीला पदार्थ, मौत

 












































यमुनानगर, 30 नवंबर (हि.स.)। एक महिला ने दहेज के लोभियों से तंग आकर ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन की शिकायत पर मृतक महिला के पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

कैथल निवासी विवाहिता के पिता विनोद व मामा सुशील ने बताया कि उनकी बेटी इंशिका उर्फ शालू की शादी जागधौली के विशाल से 3 वर्ष पहले हुई थी। उसका एक वर्ष का बेटा भी है। शादी के कुछ समय तक सब ठीक था, लेकिन डेढ़ साल के बाद ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए इंशिका को मारना पीटना और मानसिक रूप से तंग करना शुरू कर दिया। 15 नवंबर को विशाल इंशिका को कैथल उसके मायके में छोड़ आया था। तबसे वह मायके में ही रह रही थी। गत मंगलवार को उसका पति विशाल उनके घर कैथल आया और झगड़ा कर इंशिका को जबरदस्ती अपने घर जागधौली ले आया। बुधवार शाम को 3 बजे के करीब विशाल ने उन्हें फोन पर बताया कि इंशिका के पेट में दर्द है और उसकी तबीयत खराब हो गई है और इसे डॉक्टर को दिखाना है। जब वह कैथल से चले तो थोड़ी देर बाद ही विशाल का फिर फोन आ गया कि इंशिका की मौत हो चुकी है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर पति विशाल, ससुर राजेश, सास ऊषा और जेठ रोहन के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव