यमुनानगर: फोन कान को लगा रेलवे लाइन पार कर रही महिला की मौत

 


यमुनानगर, 30 जून (हि.स.)। मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइनों को पार करते वक्त एक महिला की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्यवाही की गई। मृतक महिला की पहचान कुसुम निवासी नानकपुरा फरकपुर के रूप में हुई।

राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने रविवार को बताया कि कुसुम आज सुबह साढ़े आठ बजे अपनी बहन से मिलने गांव परवालो जाने के लिए निकली थी। जब वह जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइनों को पार कर रही थी, वह मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। परिजन ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार