गुरुग्राम पहुंचा 30 जैन संतों का दल, श्रद्धालुओं ने किया पद पक्षालन

 


-रेलवे रोड से सदर बाजार होते हुए जैकबपुरा जैन मंदिरजी पहुंचे संत

-पूरे सदर बाजार में संतों के चलने के लिए बिछाई गई सेंकड़ों टेबल

गुरुग्राम, 8 जनवरी (हि.स.)। सोमवार की सुबह गुरुग्राम में 30 जैन संतों का मंगल प्रवेश हुआ। जैन श्रद्धालुओं ने उनके स्वागत और सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए। सुबह से ही जैन महिलाएं, पुरुष उनके स्वागत में खड़े हो गए। सदर बाजार में तो संतों के स्वागत की विशेष तैयारी की गई। जब जैन संत यहां पहुंचे तो 108 जैन परिवारों की ओर से संतों का पद पक्षालन (चरण धोए) किया गया।

श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के प्रधान संदीप जैन, उपप्रधान विनय जैन सीए, महामंत्री श्रेयांश जैन, सहमंत्री पारस जैन व कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि मंगलवार को सभी जैन संत आतिशय क्षेत्र शिकोहपुर होते हुए धारुहेड़ा पहुंचेेंगे। वहां पर 12 से 16 जनवरी 2024 तक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। वहां आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज 70 संतों के साथ पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि एक साथ 100 से अधिक संतों की मौजूदगी में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि विशुद्ध सागर जी महाराज, अनुमान सागर जी महाराज समेत पिच्छी ससंघ ने अलग-अलग घरों में आहार ग्रहण किया। अभय जैन एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद किया। इस आयोजन में पुलिस की बेहतरीन व्यवस्था रही।

सोमवार को श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैकबपुरा में परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज समेत पिच्छी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। उनके स्वागत, चरण वंदन के लिए खास तैयारियां सोमवार अलसुबह से ही कर दी गई थी। पुराना रेलवे रोड से लेकर पूरे सदर बाजार में जैन मंदिर तक टेबल बिछाई गई थी। पालम विहार जैन मंदिर से सुबह 8 बजे विशुद्ध सागर जी महाराज पिच्छी ससंघ चले। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और नमन किया। सेक्टर-4/7 चौक पर विशुद्ध सागर जी महाराज का अनुमान सागर जी महाराज से मिलन हुआ। इसके बाद सभी संत जैकबपुरा के लिए चले। भक्तों की भारी भीड़ के बीच सभी जैन संत ओल्ड रेलवे रोड से मेजों के ऊपर से चले। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर जैन परिवार मौजूद रहे। उन्होंने विशुद्ध सागर जी महाराज, अनुमान सागर जी महाराज का पक्ष पक्षालन (चरण धोए) किया। जैकबपुरा मंदिरजी से सभी संतों ने अलग-अलग घरों में आहार ग्रहण किया। इसके बाद संत सेक्टर-15 जैन मंदिर व फिर मालिबू टाउन पहुंचे। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कार्यकारिणी रही, वहीं सकल दिगम्बर जैन समाज कार्यकारिणी नमनकर्ता रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव