हिसार : महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान
अग्रोहा में किया गया भव्य मेले का आयोजन
हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जिले के अग्रोहा में मेले का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में अग्र बंधुओं सहित अन्य ने शिरकत करके मेले की शोभा बढ़ाई। मेले में महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया गया।
मेले में मुख्य रूप से समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल, महर्षि कुमार स्वामी, उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पंजाब से बीरेंदर, कलाकार गजेंद्र चौहान, फिरोज खान व अंजली द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयल ने मेले में आए अग्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा की अपनी महत्वता है। इसके प्रचार प्रसार के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने समाजसेवी एवं गोभक्त नंदकिशोर गोयंका द्वारा किये गए कार्यों को याद किया।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा धाम से बाहर जाकर इसके महत्वता समझने की जरूरत है। चार धाम उत्तराखंड में भी है, ये भी एक धाम है। वे यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन समाजवाद के संस्थापक थे। इसी अग्रोहा के लिए उन्होंने कहा था यहां कोई आएगा तो खाली नहीं जाएगा। यहीं से एक रुपया एक ईंट देने की शुरुवात हुई थी।
उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन व भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेकर व उनका संदेश लेकर अग्रोहा में आएं। वो कण थे सर्वधर्म पालक थे, उन्होंने समाजवाद की स्थापना की। जिन कणों को महाराजा अग्रसेन ने अग्रोहा में स्थापित किया वो अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि 1908 में 11 लोगों के द्वारा अग्रवाल समाज का सम्मेलन शुरू हुआ था लेकिन आज सामने जनसमूह देखकर खुशी होती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर कुमार स्वामी ने कहा कि यहां ध्यान का, प्यार का अनुकरणीय समागम है। यहां भगवान लक्ष्मी का निवास है, भारत की संस्कृति और गरिमा के बिना ज्ञान अधूरा है, संस्कृति समाप्त होती जा रही है।
मेले को संबोधित करते हुए अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से 56 एसी कमरे व हाल का और भी भव्य निर्माण करवाया जाएगा। अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी उसे जगह भव्य हनुमान जी का मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्रोहा को विकसित करने के लिए देश व विदेश के उद्योगपतियों से करोड़ों-अरबों रुपए का पूंजीनिवेश करवाया जाएगा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसेन जी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारी संख्या में आए नागरिकों के कारण अग्रोहा धाम में जगह कम पड़ गई है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है, जिसके साथ देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। समाज के सहयोग से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर तोरण द्वार बनाया जाएगा।
मेले में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा लहरागंगा विधायक वीरेंद्र गोयल, प्रमुख टीवी कलाकार सूरज थापर, महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन, भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव