सिरसा: एएनसी स्टाफ ने लाखों रुपये की हेराईन बरामद

 


सिरसा,1 अगस्त (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने प्रेम नगर डबवाली से एक युवक को 260 ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान खुशदीप उर्फ दीप पुत्र जसपाल वासी गांव शेरगढ़ के रूप में हुई है ।

इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये शहर डबवाली से गांव अलीकां रोड पर गस्त कर रहे थे जैसे ही पुराना शराब ठेका के पास पहुंचे तो वहा से एक कच्चा रास्ता बाई तरफ प्रेमनगर में जाता है शराब ठेका के पास से कच्चा रास्ता से गश्त करते हुए जा रहे थे कि एक मोटरसाइकिल चालक सामने से आ रहा था जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर भगाने लगा तो उसका मोटरसाईकिल कुछ ही दूरी पर जाकर बन्द हो गया उन्होने सरकारी गाडी को उस मोटरसाइकिल चालक के नजदीक रुकवाकर और गाडी से नीचे उतर कर उस चालक को साथी कर्मचारियों सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी खुशदीप को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (हीरोइन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA