झज्जर: बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए तीन-तीन में मुकाबला

 


-अंतिम दिन आए 9 नामांकन, 15 को डाले जाएंगे वोट

झज्जर, 6 दिसंबर (हि.स.)। बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन 9 वकीलों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें प्रधान, उप प्रधान और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामांकन दाखिल किए गए। जबकि सचिव और सहसचिव के लिए दो-दो के नामांकन पत्र जमा हुए। पहले और दूसरे दिन दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सुरेंद्र सिंह लोहचब ने बताया कि दूसरे दिन प्रधान पद के लिए विक्रम छिल्लर और सह सचिव पद के लिए सौरभ शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। अंतिम दिन बुधवार को प्रधान पद के लिए सत्यवान राठी व जितेंद्र सिंह ने नामांकन किए। वहीं उप प्रधान पद के लिए धर्मवीर सिंह, संदीप कौशिक व राकेश चंद्र मैदान में उतरे। सचिव के लिए मनोज कुमार राठी व राजदीप छिल्लर और संयुक्त सचिव के लिए आशू शर्मा व सौरभ शर्मा के अलावा लाइब्रेरियन एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पारस प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, रणजीत राठी ने नामांकन भरा। बता दें कि विक्रम छिल्लर ने पिछली बार भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वे सत्यवान राठी से चुनाव हार गए थे। 15 दिसंबर को मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारी लोहचब ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसके तुरंत बाद गिनती होगी। चुनाव पांच पदों के लिए होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव