कैथल: टटियाना बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, नौ लेयर की बैरिकेडस पर पुलिस का सख्त पहरा

 
















किसानों के फैसले पर पुलिस और प्रशासन की नजर

कैथल, 29 फरवरी (हि.स.)।शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों की बैठक में दिल्ली कूच के फैसले के बाद पंजाब के किसानों का रुख टटियाना बॉर्डर की तरफ होने की खबरों के बीच पुलिस ने कैथल के गुहला के टटियाना बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल पुलिस की पूरी नजर किसानों के फैसले पर लगी हुई है।

पुलिस और प्रशासन ने टटियाना बॉर्डर पर सुरक्षा चौक चौबंद कर दी है। दिन और रात पुलिस में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों लगातार पहरा दे रही हैं। कैथल प्रशासन की ओर से गुहला में टटियाना बॉर्डर पर 9 लेयर के सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत सीमेंट, लोहे के बैरिकेड और कंटेनर के माध्यम से सुरक्षा को कड़ा किया गया है। इसके साथ ही कंटीली तार भी कुछ दिन पहले ही लगा दी गई थी। ऐसे में यहां पर सुरक्षा चाक चौबंद है।इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी समय-समय पर दोनों ही बॉर्डरों पर दौरा करते हैं। इसके तहत स्वयं डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना व डीसीपी रविंद्र तोमर लगातार निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा करते हैं।

बॉर्डर के एक ओर हरियाणा दूसरी तरफ पंजाब की बस सेवा जारी

दो सप्ताह से पंजाब बॉर्डर को पूरी तरह से सील सील है। हरियाणा रोडवेज ने तीन दिन पहले गुहला के टटियाना बॉर्डर तक बस सेवा शुरू कर रखी है। जिससे यात्रियों को राहत मिली है। तीन दिन पहले ही पंजाब रोडवेज ने भी अपने क्षेत्र में बॉर्डर तक बसों का संचालन किया था। अब हरियाणा रोडवेज ने गुहला के टटियाना बॉर्डर तक बस सेवा को शुरू कर दिया है। हरियाणा से पंजाब जाने वाले यात्री बॉर्डर पर उतरकर पैदल बॉर्डर पार करते हैं। इसी तरह पंजाब से आने वाले यात्री पैदल बॉर्डर पर हरियाणा पहुंचते हैं। जहां से उन्हें हरियाणा और पंजाब की बसें खड़ी मिल जाती है। बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मचारी पैदल संकरा रास्ता पार करने में उनकी सहायता कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव