सोनीपत: बंद घर से 9 लाख की चोरी कर ले गए चाेर

 

सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत

के कलावती विहार में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। न्यू गोल्डन एरा स्कूल गली नंबर

3, बचपन स्कूल वाली गली में रहने वाली पूनम के घर उस समय सेंध लगाई गई, जब वह काम से

बाहर गई थीं। घर को ताले लगाकर गईं पूनम जब सोमवार शाम लौटीं तो उन्होंने देखा

कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।

मंगलवार काे जांच

करने पर सामने आया कि चोरों ने लोहे की अलमारी को खोलकर उसमें रखे कीमती गहने और नकदी

पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए सामान में 11 सोने की अंगूठियां, 2 चेन, 1 किट्टी सेट,

1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी जेंट्स कड़ा और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद शामिल हैं। कुल चोरी

की कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।

सूचना

मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट को भी बुलाया

गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने पूनम की

शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस

को उम्मीद है कि सीसीटीवी और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द

ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना