सोनीपत: मयूर विहार में बंद मकान से नकदी व जेवर चाेरी
सोनीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत शहर कोर्ट परिसर पुलिस चौकी क्षेत्र चोरों के निशाने
पर आ गया है। मयूर विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने परिवार सहित बाहर गए एक सरकारी
कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और सोने के आभूषण चुरा लिए।
मयूर विहार गली नंबर-5 निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह सोनीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत
है। वह परिवार के साथ गांव बली कुतुबपुर गया हुआ था। घर से निकलते समय उसने मकान को
ठीक से बंद किया था और मुख्य गेट पर ताला लगाकर गया था।
अगले दिन 21 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे जब वह वापस लौटा,
तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सामान बिखरा
पड़ा था। जांच करने पर अलमारी में रखे 74 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, एक
सोने का हार और कानों के टॉप्स की जोड़ी गायब मिली। चोरी हुए सोने का वजन करीब तीन
तोला बताया गया है।
घटना की सूचना कोर्ट परिसर पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने शिकायत
के आधार पर थाना शहर सोनीपत में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची
पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ की मदद से साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की। आसपास
लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले
की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों
को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना