जींद: चिकित्सकों की हडताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा व्यापक असर
जींद, 26 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस)के आह्वान पर चल रही चिकित्सकों की हडताल का दूसरे दिन शुक्रवार को व्यापक असर रहा। गुरुवार को तो किसी तरह एनएचएम के तहत लगे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफकर्मियों के सहारे काम चलाया गया लेकिन शुक्रवार को एनएचएम के तहत लगे 600 कर्मचारी भी हडताल पर चले गए। जिसके चलते व्यवस्था बिगड़ गई।
बीएएमएस चिकित्सकों, कांट्रेक्ट बेस पर लगे चिकित्सकों व स्टाफ के सहारे काम चलाया गया। जरा से गंभीर मरीजों को भी पीजीआईएमएस रोहतक का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा के बैनर तले चार दिवसीय हडताल का आगाज किया। जिला में कुल 600 कर्मचारी एनएचएम के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इनमें 15 चिकित्सक, 300 स्टाफ नर्स, एंबुलेंस चालक व अन्य स्टाफ कर्मी हैं। एनएचएम कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के सामने धरना दिया। सरकार की अनदेखी के विरोध में एनएचएम के तहत चलने वाली सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिसमें ओपीडी, लेबर रूम, नर्सरी, रैफरल ट्रांसपोर्ट, मैंटल हैल्थ, स्कूल हैल्थ, एनएचएम कार्यालय व रिपोटिंग के कार्य शामिल रहे। डाटा सहायक गौरव सहगल ने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए तथा सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। एनएचएम कर्मचारियों को कैशलैस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। एलटीसी, ग्रेजुएटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए।
एनएचएम कर्मचारियों को सेवा अनुसार ईएलए स्टडी लीव, टयुशन फीस का लाभ दिया जाए। सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि चिकित्सकों की हडताल का स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नही पडऩे दिया गया है। फिल्ड से चिकित्सकों को बुला कर स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने स्वयं ओपीडी व अन्य इमरजेंसी सेवाओं की मॉनिटरिंग की है। जहां भी कोई समस्या आई है, तुरंत प्रभाव से उसे दूर करवाया गया है। जो डॉक्टर हड़ताल पर हैं, उनकी जानकारी हेडक्वार्टर की तरफ से मांगी गई है, वह भेजी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA