पलवल में 600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद, सप्लायर गिरफ्तार
पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश से नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी इन इंजेक्शनों को ट्रक चालकों और जिम जाने वाले युवाओं को बेचने की फिराक में था।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी विश्व गौरव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के मेघपुर गांव निवासी राम सिंह भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर के पास किसी को सप्लाई देने के इंतजार में खड़ा है।
सूचना के आधार पर एएसआई सिराजूद्दीन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक लिया। पूछताछ में उसकी पहचान राम सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 60 पैकेट नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। प्रत्येक पैकेट में 10 इंजेक्शन थे।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से ट्रक चालकों और जिम जाने वाले युवाओं को नशीले इंजेक्शन सप्लाई कर रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ये इंजेक्शन कहां से लाता था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग