सोनीपत: समाधान शिविर में 6926 में शिकायतों में से 5626 मामलों का समाधान
सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)।
जिले
की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित समाधान शिविर में प्रशासन द्वारा
प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। गुरुवार को लघु सचिवालय में हुए समाधान शिविर में एसडीएम
अमित कुमार ने 38 शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
दिए।
एसडीएम
ने जानकारी दी कि अब तक इन शिविरों में कुल 6926 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें से
5626 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया है, जबकि 1060 शिकायतें संबंधित विभागों
को भेजी गईं और 240 शिकायतें अस्वीकार की गई हैं। हर शिकायत को पोर्टल पर अपलोड किया
जा रहा है, जिससे उनकी प्रगति पर निगरानी रखी जा सके।
गुरुवार
के शिविर में अधिकांश शिकायतें परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान
कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी थीं। प्रशासन ने इन मुद्दों पर त्वरित समाधान
का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर जनता को एक बेहतर मंच प्रदान कर
रहा है, जहां सभी विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मिलकर काम कर रहे हैं। इसका उद्देश्य
सरकारी सेवाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करना और नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान
करना है। नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकीत सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री और डीडीपीओ जितेंद्र
कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना