पलवल: नशीला पदार्थ सुंघा कर खाते से निकाले 50 हजार रुपये
पलवल, 29 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने युवक को जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघा कर उससे लूटपाट करने का मामला सोमवार को सामने आया है। लुटेरों ने पहले उसका मोबाइल फोन छीना और इसके बाद फोन पे का पासवर्ड पूछ कर खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। वे उसे अर्धचेत हालत में जंगल में छोड़कर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर 2 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) के रसगवा गांव निवासी सुरजीत ने दी शिकायत में कहा है कि वह बिलासपुर से आया था और अपने गांव जाने के लिए केएमपी पुल के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान उसके पास एक व्यक्ति आया और उसने पूछा कि कहां जाओगे तो उसने कहा मथुरा जाना है, तो उसने कहा की उसे भी मथुरा जाना है।
उसके पांच मिनट बाद एक व्यक्ति बाइक पर आया और मेरे पास रोक कर पूछा कि मथुरा जाने में कितना समय लगेगा। उसी दौरान साथ में खड़े उक्त व्यक्ति ने कहा कि हमको भी साथ ले चलो हम आपको रास्ता बता देंगे। इसके बाद तीनों बाइक पर बैठकर मथुरा के लिए चल दिए, लेकिन वहां से आधा किलोमीटर आगे चलते ही बाइक को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया।उसने डर की वजह से अपना पिन नंबर बता दिया। आरोपियों ने उसके बैंक खाते से सुमित व उदय सिंह नाम के दो व्यक्तियों के खातों में 50600 रुपए ट्रांसफर कर लिए और उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। पीडित की हालत नशे की सी हो गई और चक्कर आने लगे, जैसे उसे कुछ सुंघा दिया हो। कुछ देर बाद जब वह होश में आया तो जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी वारदात के बारे में बताया। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवक की शिकायत पर 2 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव