सोनीपत: गन्नौर में ट्रक मैकेनिक से जबरदस्ती 50 हजार रुपये लिए
-हर महीने रंगदारी 25 हजार मांगे, बडी थाना में तीन के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज
सोनीपत, 24 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में ट्रक मरम्मत की वर्कशॉप के मालिक से 50 हजार रुपए रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। बदमाश उससे पहले भी हर महीने 25 हजार रुपए मंथली वसूल रहे थे। बदमाशों के डर के मारे वर्कशॉप मालिक ने निजी सुरक्षा गार्ड रखा, लेकिन उस पर हमला किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गन्नौर निवासी रहमत खान ने पुलिस को बताया कि उसकी वर्ष 2016 से डीआईसीटी पार्किंग जीटी रोड पर गन्नौर के पास बंगाली मिस्त्री के नाम से ट्रक मरम्मत की वर्कशॉप है। लगभग 3-4 साल पहले जस्सा उससे डरा धमका कर 25 हजार रुपए हर महीने मंथली वसूलता था। इसके बाद उसने सलीम निवासी गांव गढ़ी कलां को 15 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर सिक्योरिटी के लिए रख लिया।
रहमत खान ने बताया कि लगभग 4 माह तक जस्सा पंडित ने उससे मंथली वसूली। इसके बाद धरम उर्फ धरमा उससे मंथली वसूलने लगा। शुक्रवार को धरमा व उसका एक अन्य साथी फौजी अटायल के उसके यहां पर आए गार्ड सलीम के साथ हाथापाई की जान से मारने की धमकी दी। धरमा व फौजी ने जबरदस्ती उससे 50 हजार रुपए धरमा के मोबाइल नबर पर फोन-पे करवा लिए। डर के मारे उसने जस्सा पंडित व धरमा द्वारा कि गई अवैध वसूली की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। शनिवार को उसने पुलिस को शिकायत दी है।
थाना बड़ी के इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि रहमत खान ने अवैध वसूली की शिकायत दी है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना बड़ी में धर्मा, जस्सा पंडित व फौजी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव