फतेहाबाद जिले में 2:40 बजे तक 46 प्रतिशत हुआ मतदान

 




फतेहाबाद, 25 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले फतेहाबाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर दोपहर 2:40 बजे करीब 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दोपहर को भीषण गर्मी के चलते पिछले एक घंटे में मतदान की रफ्तार सुस्त पड़ी है।

जिले की तीनों विधानसभाओं फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में मतदान प्रतिशत लगभग एक ही लेवल पर पहुंच गया है। फतेहाबाद में जहां 45.8 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले वहीं रतिया में 45.7 व टोहाना में 45.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। दोपहर 2:40 तक मिली रिपोर्ट के अनुसार फतेहाबाद विधानसभा में कुल 257913 वोटरों में 118220 लोग वोट डाले चुके है। इसी तरह रतिया विधानसभा में कुल 227324 वोटरों में से 103905 लोग वोट डाल चुके हैं। टोहाना विधानसभा में कुल 230523 वोटरों में से 105871 लोग अपना वोट डाल चुके हैं। यानि जिले में कुल 715760 वोटरों में से 327996 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

जजपा को ज्यादा झंडे हटाने को कहा

जिले के गांव पीली मंदोरी में बूथ नंबर 114-115 पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम पहुंची। मतदान केंद्रों के बाहर बैठे जजपा और कांग्रेस के टैंटों में सामान चेक किया। जजपा के ज्यादा झंडे लगने पर उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव