जींद: प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक काबू
जींद, 2 जुलाई (हि.स.)। सीआईए स्टाफ ने गांव हंसडैहर में एक व्यक्ति को काबू करके उसके पास से 400 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की हैं। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दवा नेटवर्क के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव हंसडैहर निवासी मदन गोपाल नशीली गोलियों का कारोबार करता है। वह अपने मकान के सामने नशीली गोलियां बेचने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदन को काबू कर लिया। पुलिसकर्मियों ने मदन के हाथ में पकड़े पॉलीथिन की तलशी ली तो उसमें प्रतिबंधित ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई, जिपकी संख्या 400 पाई गई।
गढ़ी थाना पुलिस ने मदन गोपाल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना के जांच अधिकारी अवतार ने बताया कि नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव