पलवल: सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत,मु्कदमा दर्ज

 


पलवल, 18 जून (हि.स.)। मंगलवार को हथीन के आलीमेव गांव में बाइक सवार व्यक्ति के टक्कर मारने से घर के सामने खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आलीमेव गांव निवासी साबिर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दूध बेचने का काम करता है। उसके पास उसके भाई अलीसेर का फोन आया कि किसी अज्ञात वाहन ने आपकी चार वर्षीय बेटी समरीन को टक्कर मार दी है। हमने आरोपी बाइक चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। अब हम बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज नल्हड़ (नूंह) जा रहे है, आप नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आ जाओ।सूचना मिलने पर वे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने मेरी बेटी को मृत घोषित कर दिया।

बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना पर बहीन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस संबंध में पिता की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव