फतेहाबाद: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य काबू
पातड़ा, सिरसा, टोहाना, फतेहाबाद व चण्डीगढ़ से चोरी किए गए थे वाहन
फतेहाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा 8 मोटरसाइकिल व 4 स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बोबी, रजत, सुनील व संदीप को तौर पर हुई है। पकड़े गए युवकों में तीन रतिया के रहने वाले हैं जबकि एक युवक सुनील सिरसा का है। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने एचसी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी बोबी व रजत को 16 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। इसमें आरोपी बोबी को रतिया चुंगी फतेहाबाद से जबकि रजत को मोहाली से गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर चोरीशुदा वाहनों की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने पातड़ा, सिरसा, टोहाना, फतेहाबाद, चण्डीगढ़ व अन्य क्षेत्रों से बाइक व स्कूटी चोरी करना कबूल किया था। पुलिस की गहन पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हमने चोरीशुदा बाइक व स्कूटी को सुनील व संदीप को बेच दिये थे। पुलिस ने चोरी का सामान रखने के आरोपी सुनील को सिरसा से जबकि संदीप को रतिया से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरीशुदा 8 मोटरसाइकिल व 4 स्कूटी बरामद की है। बता दें कि एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम ने गश्त के दौरान टोहाना के डांगरा रोड पर बस स्टैंड के सामने वाली गली में से चोरी किए मोटरसाइकिल सहित आरोपी बोबी को फतेहाबाद के रतिया चुंगी से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर टोहाना ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस वाहन चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव