फरीदाबाद: साइबर अपराध के 4 मामले सुलझे, 11 आरोपी गिरफ्तार

 


साइबर अपराधियों द्वारा ठगी किए गए 1,36,557 रूपये बैंकों में कराए सीज

फरीदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध के चार मामले सुलझाते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 26 जनवरी से एक फरवरी तक साइबर अपराध के 4 मामले सुलझाते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रतीक, अविनाश, राहुल, रिहान, शुभम, आरिफ, मुस्कान, दीपांशु, दिनेश, मुकेश, अकरम है। एक केस साइबर सेंन्ट्रल, 1 साइबर बल्लबगढ़ तथा 2 मामले साइबर एनआईटी ने सुलझाए, जबकि इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 66 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,36,557 रूपये बैंकों में सीज कराये गये। पुलिस ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि आजकल साइबर अपराधी लोगों के पास उनके फोन पर उनके अकाउंट में पैसे आने का फेक मैसेज भेजते हैं और मैसेज भेजने के बाद लोगों के पास फोन करके बोलते हैं कि वह किसी और के पास पैसे भेजना चाहते थे लेकिन यह गलती से उनके खाते में चले गए हैं आप कृपया करके वह पैसे वापस भेज दें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव