फतेहाबाद: सुबह के सत्र में 3898 ने दी एचटेट परीक्षा
फतेहाबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा जिला में रविवार को 14 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। रविवार को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 की परीक्षा हुई।
प्रात: कालीन सत्र में 4139 परीक्षार्थियों में से 3898 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यानि प्रात:कालीन सत्र में 94.17 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एचटेट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में भी काफी उत्साह नजर आया। परीक्षा शुरू होने के समय पूरी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिला।
इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उड़ऩदस्ते ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एचटेट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में अपैक्स स्कूल में बने परीक्षा केन्द्रा में 109 में से 102 ने परीक्षा दी। बाकी सभी 13 सैंटरों पर 310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी। राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा के ब्लाक-1 में 295, ब्लाक में 293, क्रेसंट स्कूल ब्लाक-1 में 290, क्रेसंट स्कूल ब्लाक-2 में 297, श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में 290, डीएवी पुलिस स्कूल में 295, गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहाबाद में 280, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 297, एसडीएम स्प्रिंग बैल्ज स्कूल में 295, महाराजा अग्रसैन स्कूल में 293, मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज ब्लाक-1 में 290 तथा ब्लाक-2 में 288 तथा पॉयनियर स्कूल में 297 परीक्षार्थियों ने लेवल 2 की परीक्षा दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन