ओबीसी समाज के आरक्षण पर सीएम सैनी की घोषणा पर जताई खुशी
- सीएम ने पूरी की 35 सालों से चली आ रही ओबीसी की मांग : वर्मा
झज्जर, 24 जून (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा झज्जर के जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा व भाजपा नेता अजीत जांगड़ा ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण में क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने, ग्रुप-ए और बी की नौकरियों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण 15 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने पर समस्त पिछड़ा वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।
भाजपा नेताओं वर्मा और जांगडा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से ओबीसी समाज के हितों को ध्यान रखकर जो भी घोषणाएं की गई हैं उससे ओबसी समाज के लोगों में बेहद खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पिछले 35 सालों से चली आ रही ओबीसी समाज की मांगों को पूरा करने का काम किया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा झज्जर जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा व भाजपा नेता अजीत जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में आज के दिन नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है उसे केन्द्र के बराबर बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। लाखों लोगों को इसका लाभ होगा। धर्मवीर वर्मा व अजीत जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी घोषणा की है कि ग्रुप ए व ग्रुप बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण जो 15 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाएगा।
इसके अलावा नौकरियों में पिछड़ा वर्ग ए और बी के बैगलाग को प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की भी तैयारी की जा रही है। वर्मा व जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी समाज की आबादी 35 प्रतिशत से ज्यादा है। मुख्यमंत्री की ओर से ओबीसी समाज के हित को ध्यान रखते हुए जो घोषणाएं की गई है उससे समाज से जुड़े लोग बेहद उत्साहित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शील