सोनीपत: जिला वेटलिफ्टिंग के 32 पदक विजेता सम्मानित

 


सोनीपत, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला सोनीपत वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि गोहाना में हुई

थी जिसमें में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 9 रजत व 6 कांस्य पदक

सहित 32 पदक जीते हैं। विजेताओं को स्कूल में परिसर में सम्मानित किया गया है।

प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश

दहिया शुक्रवार को बताया कि इस प्रतियोगिता स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का 15 से

18 अगस्त 2024 को गुरूग्राम में होने वाली स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन

हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों में यूथ कैटेगरी में अंशुल 55 किग्रा, परवेज 61, देव

67, यश 81, तनिश 89, आदित्य 96, देव भारद्वाज 102, कपिल प्लस 102 व तमन्ना 71 ने स्वर्ण

पदक, रिहान 49, मनीष 73, संभव 89, प्रथम 96, व कीर्ति 81 ने रजत पदक, देव 49, रविश

89, नींव 96 व इशिका ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में अंशुल 55, आदित्य 96, हिमांशु

102 व कपिल प्लस 102 ने स्वर्ण पदक, देव 102, कीर्ति 81 ने रजत पदक तथा कुनाल 81 व

तमन्ना 71 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में आदित्य 96, हिमांशु 102, कपिल प्लस 102,

कीर्ति 81 व यशिका प्लस 87 ने स्वर्ण, अजय 89 ने रजत पदक प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA