सोनीपत:दुकान पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

 


सोनीपत, 3 फरवरी (हि.स.)। पुलिस टीम ने गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित लाला मातूराम की दुकान पर 21 जनवरी को हुई फायरिंग के मामले में शुक्रवार की रात को तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश वासी सिकंदरपुर माजरा जिला सोनीपत तथा दीपिन वासी सांघी जिला रोहतक के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित लाला मातूराम की दुकान पर 21 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ 42 राउंड फायर किए थे, जिसमें एक दूधिया भी घायल हो गया था। जिसके बाद व्यापारियों द्वारा 30 जनवरी को गोहाना बंद किया गया था। गृह मंत्री ओर डीजीपी हरियाणा की ओर से स्पेशल एक्शन टास्क कमेटियां गठित करने के आदेश दिए गए थे।

गोहाना की पुलिस उपायुक्त भारती डबास की अगुवाई में गोहाना के एसीपी नरेन्द्र सिंह प्रभारी स्पेशल क्राइम यूनिट गोहाना, प्रभारी स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, प्रभारी एवीटी स्टाफ सोनीपत, प्रभारी साइबर सेल गोहाना व प्रबंधक थाना शहर गोहाना की एसआईटी टीम में शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में विशेष एसआईटी टीम द्वारा शुक्रवार को मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक स्वामी, राम दिनेश तथा दीपिन को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रोहित छपार व अन्य आरोपियों से मिलकर इस घटना के लिए पहले रेकी की थी। फिर घटना से एक दिन पहले रोहित छपार के साथ मिलकर इस घटना की योजना तैयार की और योजनानुसार घटना को अंजाम दे दिया गया। इस मामले में पहले ही एक अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भारती डबास ने बताया कि मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के मामले में 3 और गिरफ्तार किए आरोपियों से कई जानकारियां मिली हैं। इसमें अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन