फतेहाबाद: नकली पिस्तौल दिखाकर फेरी वाले से छीने रुपये
फतेहाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। फेरी लगाकर सामान बेचने वाले उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से बाईक सवार तीन युवकों द्वारा नकली पिस्तौल दिखाकर गांव झलनियां में हजारों रुपये की नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से छीने गए रुपये व वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल व नकली पिस्तौल को बरामद कर लिया है।
सदर थाना फतेहाबाद के प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि पुलिस ने यूपी निवासी नवाब की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में यूपी निवासी नवाब ने कहा है कि वह फतेहाबाद में फेरी लगाता है। 19 मार्च को वह फतेहाबाद से मोटर साइकिल पर फेरी लगाने के लिए गांव झलनियां गया था। जब वह गांव में पहुंचा तो गांव के ही 3 लड़के मोटर साइकिल पर उसके पास आए और कहा कि उन्हें जूस निकालने वाली मशीन लेनी है, वह उनकी ढाणी में साथ चले।
इस पर वह युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया। उक्त युवक उसे गांव झल्नियां से ढाणी माजरा की तरफ ले गए। रास्ते में युवकों ने मोटर साइकिल को रोक लिया। जैसे ही वह मोटर साइकिल से उतरा तो एक युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और उसकी कनपटी पर लगा दी। इसके बाद युवकों ने उससे 11250 रुपये छीन लिए और मोटर साइकिल लेकर वापस गांव झलनियां की तरफ फरार हो गए। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में एसपी ने तुंरत कार्रवाई करने के आदेश दिये थे।
इस पर कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी शादी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों युवकों को काबू कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपियो की पहचान विनोद उर्फ विकास निवासी भिरडाना, सीता राम उर्फ रामू व अजय पाल निवासी झलनियां के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से छीने गये पैसे व वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल व नकली पिस्तौल बरामद कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव