सोनीपत: कीटनाशक के स्प्रे के कारण निजी स्कूल में 28 विधार्थी बीमार
-विधायक पहुंची अस्पताल बच्चों के बारे में ली जानकारी
-विधायक निर्मल चौधरी ने जांच के दिए आदेश
-एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच
सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। सोनीपत की तहसील गन्नौर के गांव घसौली में एक निजी स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव के कारण बच्चों की हालत बिगड़ने लगी 28 बच्चों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मंगलवार को बच्चों को समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से बड़ी अनहोनी बच गए हैं। लेकिन हालात अभी पूरी तरह सही नहीं हैं। बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
इधर बरोदा विधान सभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली में गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी को जैसे ही यह सूचना मिली तो वे सीधी बच्चों की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची। मालुम हुआ कि सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव घसौली स्थित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। स्कूल संचालक द्वारा स्कूल के अधिकतर कमरों में कीटनाशक दवा का स्प्रे कराया गया था। मंगलवार की सुबह बच्चे स्कूल गए तो उनको उन्हीं कमरों में बैठा दिया गए, जहां दवा का छिड़काव किया गया गया था। कुछ ही देर बाद बच्चे कीटनाशक दवा के प्रभाव में आ गए। उन्हें उल्टी, आंखों में जलन हाने लगी साथ सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने लगे।
विधायक ने बताया कि यह बहुत बड़ी बात है आजकल हर घर में एक एक दो दो बच्चे हैं किसी केा कुछ हो जाता तो माता पिता क्या करते। उन्होंने गन्नौर एसडीएम डा. निर्मल नागर से कहा है कि तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी की एक कमेटी बनाएं इसका नेतृत्व वह खुद एसडीएम करेंगे। इसकी रिपोर्ट दें कि यह चूक कहां हुई है। जो भी दोषी पाए जाएं उन पर कार्यवाही की जाए।
महाराजा अग्रसेन अस्पताल व गन्नौर के सरकारी अस्पताल में दाखिल
चिकित्सकों के अनुसार कीटनाशक के प्रभाव के कारण बच्चों को उल्टियां, आंख में जलन व सांस लेने में दिक्कत हुई है। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में करीब 28 छात्रों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल व गन्नौर के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। धीरे-धीरे बच्चों की हालत में अब कुछ सुधार हो रहा है।
निजी स्कूल में एक साथ कई बच्चों की हालत खराब होने की सूचना प्रशासन अधिकारी भी ऐक्शन मोड में नजर आए। जैसे ही विधायक निर्मल चौधरी पहुंची तो जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया व अन्य आला अधिकारियेंा ने स्कूल व अस्पताल में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी है। विधायक निर्मल चौधरी मुख्यमंत्री नायब सैनी की विजय संकल्प रैली से सीधी अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों को पूरी गंभीरता के बच्चों के उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव