सोनीपत की मंडियों में सरसों की 2766.87 मीट्रिक टन की हुई खरीद

 
सोनीपत की मंडियों में सरसों की 2766.87 मीट्रिक टन की हुई खरीद


सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत जिले में रबी सीजन के तहत

सरसों की खरीद प्रक्रिया पूरी तरह से सुचारू रूप से जारी है। सरकार के दिशा-निर्देशों

के अनुसार किसानों से उनकी उपज तय मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है। जिला प्रशासन

द्वारा किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार

की परेशानी न हो। अब तक जिले की विभिन्न मंडियों

में कुल 2766.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है।

इसमें गन्नौर मंडी से

755 मीट्रिक टन, गोहाना से 430 मीट्रिक टन, खरखौदा से 800 मीट्रिक टन और सोनीपत मंडी

से 674.47 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। इनकी खरीद हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन

(एचडब्ल्यूसी) और हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (हैफेड) द्वारा की गई

है। खरीदी गई सरसों में से 2,121.8 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष

पर तेजी से काम किया जा रहा है। सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5950

रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है।

खरखौदा और सोनीपत में एचडब्ल्यूसी,

जबकि गन्नौर और गोहाना में हैफेड द्वारा खरीद कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त डॉ. मनोज

कुमार ने एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया

जाए और लिफ्टिंग में तेजी लाई जाए। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील

की है कि वे अपनी उपज को पूरी तरह सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं ताकि उनकी फसल की

खरीद बिना किसी रुकावट के हो सके। मंडियों में अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार

निगरानी कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना